बारिश अभी थमी है
बादलों का जो घना साया है वो अभी छटा है
गीले फर्श पर चटाई बिछाए यु आसमां को ताकते
सोचता हूँ
कि ये सितारे क्यूँ रोशन है
क्या किसी के खुश होने का इज़हार है इनसे
या किसी खबर की आहट इन्हे है
मैं तो खुश नहीं आज
ये रात का अँधेरा
भीड़ में सन्नाटा
सफर के हर कदम को महसूस कर रहा हूँ
कुछ वो कदम जब मैं ख़ुशी से दौड़ा था
कुछ वो जहा की ठहर के देखा था ख़ुदको
कुछ वो भी जहां लड़खड़ा गया
आज जो ये रात और अँधेरा है तो सोचता हूँ की सुबह कब होगी
इंतज़ार है मुझे उस सवेरे का जब ये आसमान
बारिश से धुली धूप से चमक उठेगा
वो धूप जो न किसी की आँखों को चुभे
ना ही किसी के बदन को झुलसा दे
रात गुज़रेगी
दिन होगा
ये सफर ना जाने कब ख़त्म होगा
No comments:
Post a Comment