badge

Saturday, 29 August 2015

Jumle Hazaar

वो कहते रहे जुमले हज़ार
और ये दिल तबले की थाप सा बजता रहा
असमंजस की क्या कहूँ इनसे
जो ये समय ही मेरा ना रहा
खिसक रही है मंजिलें
रास्ता फिसल रहा
वो कहते रहे जुमले हज़ार
मैं बिजली के तार सा जलता रहा
वक़्त बदल देता है हर इंसान को
ये वक़्त की कैफियत है
क्या है वो इंसान
जो वक़्त से पहले ही बदल रहा
वो कहते रहे जुमले हज़ार
मैं टूटे हुए हार सा बिखरता रहा। 

Sapno Ka Jahaan

आ चल पलकों की चादर में एक ख़ाब समेंटे
पहले प्यार,ख़ुशी और सारे भाव
रुपया पैसा उसके बाद समेंटे
शिथिल रौशनी की जगमगाहट
बनावट की चकाचौंध से
आ चल अंधेरों में सुकून से भरा आसमां समेंटे
प्रयासों की निरंतरता से उपजी वो थकान समेंटे
छोटी-छोटी बातों पे अपने अपनों की
वो हलकी सी मुस्कान समेंटे
आ चल पलकों की चादर में
खुशियों से भरा जहां समेंटे। 

Armaan

बेसब्र आँखों से नुमाइश न कर
 दिल में छिपे अरमानो की
अक्सर ये आँखों से
दरिया बन निकलते है। 

Har Kadam ..

हर कदम मुश्किलें
हर कदम लड़ाई है
मेरा क्या कसूर ऐ खुदा
जो मेरी तक़दीर अजब बनाई है
मंजिलें बेफिक्र मुझसे
मैं उनको बेताब सा
हर कदम फिसल रहा
हर कदम चढ़ाई है
चल रहा हूँ राह पर
जो तूने ही दिखलाई है
हर कदम बदलती फ़ितरतें
हर कदम अंगड़ाई है।  

Friday, 28 August 2015

Gujaarish

तू इतना करम मुझपे करना ऐ  खुदा
ये निशा गुजर जाए
औ निशां न रहे।

Ehsaas- E- Jurm

तारे अश्क़ तो तासीस इश्क़ की
फिर क्या खौफ-ए -जां
और क्या एहसास-ए -जुर्म 

Gunaah

कुफ्र अब इबादत मेरी
काफ़िर में बन गया
मुस्तफा सा इश्क़ ही मेरा
गुनाह बन गया।  

Tere Aane Se

अपनी तो फितरत ही बदल दी मैंने तेरे आने से
दबी थी जो कुछ जिंदगी इस दिल में
निकली है फिर खिलके इस तहखाने से
हँसता था पहले छिपाने को दर्द इस ज़माने से
अब जो हँसता हूँ खुलके
तो थमता ही नही किसी के रुकाने से
मिलता हु तुझसे,  तो लगता है हर ख़ुशी मिल गई
और जो जाती है तू लौटकर
'अजवाद ' मेरी तो जान ही निकल जाती है
तेरे जाने से.... 

Recent Diaries

d'rh ns[kh fdukjs ns[ks
ftanxh dh ygjksa esa cgrs
gtkjksa ns[ks
cslgkjksa dks feyrs lgkjs ns[ks
mu nfj;kfnyksa esa leanj ls utkjs ns[ks A